बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Fortuner Hit Case: महिला सिपाही बबिता कुमारी को स्थिति नाजुक, एम्स में किया गया शिफ्ट - कोतवाली थानेदार सुनील सिंह

फॉर्च्यूनर गाड़ी से घसीटे जाने के कारण घायल पटना ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही बबिता कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पीठ की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. अभी भी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. बबीता को बेहतर इलाज के लिए पारस से एम्स में शिफ्ट कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Patna Fortuner Hit Case
Patna Fortuner Hit Case

By

Published : Feb 21, 2022, 7:54 AM IST

पटनाः शनिवार रात फॉर्च्यूनर गाड़ी से घसीटे जाने के कारण घायल पटना ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही बबिता कुमारी (Fortuner Hit Case Victim Women Constable Babita Kumari Shifted AIIMS Patna) की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार को बेहतर इलाज के लिए बबीता को पारस से एम्स में शिफ्ट कराया गया है. वहीं मामले में मौके पर तैनात एक अन्य सिपाही रीता कुमारी के बयान पर फॉर्च्यूनर चालक मनेर निवासी बालू कारोबारी अभिनव सिंह पर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में ड्यूटी के दौरान महिला कॉन्स्टेबल पर चढ़ाई कार, कई मीटर तक घसीटा

घायल महिला सिपाही मसौढ़ी के श्रीनगर की रहने वाली बबीता के बेहतर इलाज के लिए पटना पुलिस ने पूरी ताकत लगी दी है. हादसे में बबीता बुरी तरह घायल है. उसके हाथ और पीठ में गंभीर जख्म है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पीठ की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. अभी भी वह बोलने की स्थिति में नहीं है.पटना पुलिस अभिनव की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं हादसे के समय फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूद हिरासत में ली गई बोरिंग रोड हॉस्टल में रहने वाली युवती को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. कोतवाली थानेदार सुनील सिंह ने बताया है कि अभिनव सिंह के ठिकानों पर छापेमाारी की जा रही है लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ज्ञात हो कि शनिवार की देर रात अभिनव सिंह एक युवती के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से सिक्स लेन से आर ब्लॉक होते हुए इनकम टैक्स की तरफ आया था. गलत दिशा में वह यू टर्न ले रहा था, तभी महिला सिपाही बबीता ने उसे रोकने का इशारा किया. कुछ सेकेंड गाड़ी रोकने के बाद फॉर्च्यूनर चालक अभिनव ने अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया.

इस बीच बबीता की वर्दी गाड़ी के पिछले हिस्से में फंस गया. बबीता गाड़ी के साथ करीबन 300 मीटर तक घसीटी चली गई. इसके बाद अभिनव ने हाईकोर्ट मजार के पास गाड़ी को रोक दिया और मौके से फरार हो गया. इस बीच गाड़ी में बैठी एक युवती को पुलिस ने हिरासत लेकर पूछताछ की तो कार चालक के बारे में सारी जानकारी मिली.

सत्यापन के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस फॉर्च्यूनर एक्सयूवी गाड़ी से महिला सिपाही को घसीटा गया था वह भभुआ आरटीओ से रजिस्टर्ड है. गाड़ी मालिक का नाम अंबुज कुमार है. पुलिस अब अंबुज कुमार के बारे में भी पता लगा रही है. पुलिस यह पता कर रही है कि आखिर अंबुज की गाड़ी अभिनव क्यों चला रहा था. घटना के बाद पुलिस ने अभिनव मोबाइल पर संपर्क किया तो वह लगातार बंद आ रहा है. पुलिस घटना के समय का उसके मोबाइल का टावर लोकेशन निकाल रही है. वहीं मामले के एक जांच दल के सदस्य के अनुसार, अभिनव ने हाल ही में यह गाड़ी अंबुज से खरीदा था, जिसे अभी तक ट्रांसफर नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें-Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details