पटनाः शनिवार रात फॉर्च्यूनर गाड़ी से घसीटे जाने के कारण घायल पटना ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही बबिता कुमारी (Fortuner Hit Case Victim Women Constable Babita Kumari Shifted AIIMS Patna) की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार को बेहतर इलाज के लिए बबीता को पारस से एम्स में शिफ्ट कराया गया है. वहीं मामले में मौके पर तैनात एक अन्य सिपाही रीता कुमारी के बयान पर फॉर्च्यूनर चालक मनेर निवासी बालू कारोबारी अभिनव सिंह पर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना में ड्यूटी के दौरान महिला कॉन्स्टेबल पर चढ़ाई कार, कई मीटर तक घसीटा
घायल महिला सिपाही मसौढ़ी के श्रीनगर की रहने वाली बबीता के बेहतर इलाज के लिए पटना पुलिस ने पूरी ताकत लगी दी है. हादसे में बबीता बुरी तरह घायल है. उसके हाथ और पीठ में गंभीर जख्म है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ और पीठ की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. अभी भी वह बोलने की स्थिति में नहीं है.पटना पुलिस अभिनव की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं हादसे के समय फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूद हिरासत में ली गई बोरिंग रोड हॉस्टल में रहने वाली युवती को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. कोतवाली थानेदार सुनील सिंह ने बताया है कि अभिनव सिंह के ठिकानों पर छापेमाारी की जा रही है लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ज्ञात हो कि शनिवार की देर रात अभिनव सिंह एक युवती के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से सिक्स लेन से आर ब्लॉक होते हुए इनकम टैक्स की तरफ आया था. गलत दिशा में वह यू टर्न ले रहा था, तभी महिला सिपाही बबीता ने उसे रोकने का इशारा किया. कुछ सेकेंड गाड़ी रोकने के बाद फॉर्च्यूनर चालक अभिनव ने अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया.