बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी, PMCH के ICU वार्ड में भर्ती - Anant Singh admitted to PMCH

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की हालत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट (Anant Singh admitted to PMCH ) करवाया गया है. उन्हें शरीर में दर्द और उल्टियां हो रही थी.

पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी
पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Sep 2, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 7:46 PM IST

पटना:मोकामा के पूर्व आरजेडी विधायक अनंत सिंह(Former RJD MLA Anant Singh) की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें पटना पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट करवाया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार पटना के पीएमसीएच के आईसीयू में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी तबीयत काफी खराब है. उन्हें शरीर में दर्द और उल्टियां हो रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना पीएमसीएच आईसीयू में एडमिट किया गया है. बेऊर जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें पहले से ही काफी बीमारियां हैं. जिसके वजह से इन पिछले 2 दिनों से वह बीमार चल रहे थे.

ये भी पढ़ें: 10 साल की सजा सुनाए जाने पर बिफरे अनंत सिंह, कहा- 'ये सरकार का आदमी है'

अनंत सिंह को मिली है दस साल की सजा : गौरतलब है कि पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदमा स्थित उनके पुस्तैनी घर पर 16 अगस्त 2019 को हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस आदि बरामद किये थे. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ और उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. इस मामले में करीब 3 सालों तक ट्रायल चलने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी ठहराया और दस साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने मोकामा विधायक के नौकर रहे सुनील राम को भी 10 साल की सजा सुनाई है.

MLA फ्लैट से मिला था हथियार: बता दें कि साल 2015 में बाढ़ में युवक विनय उर्फ पुटुस यादव के हत्याकांड में पटना पुलिस ने सर्च वारंट लेकर एटीएस और डॉग स्क्वायड के साथ RJD विधायक अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास को घंटों खंगाला था. तलाशी के दौरान विधायक के आवास से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट और संदिग्ध कपड़े बरामद हुए थे. इसी मामले में पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी करार दिया था. जिसपर कोर्ट ने 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें: बोले सुशील मोदी, अनंत सिंह से डरते हैं नीतीश कुमार, इसलिए वारंटी कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाया

Last Updated : Sep 2, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details