बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी - नालंदा की मुखिया के पति की पटना में हत्या

पटना में मुखिया पति की हत्या (Mukhiya husband murdered in Patna) कर दी गई. एसकेपुरी थाना से कुछ कदम की दूरी पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

पटना में नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या
पटना में नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 19, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 1:51 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में अपराध बढ़ गया है. पटना में गोलीबारी और हत्याका दौर थम नहीं रहा है. बुधवार को नालंदा की एक मुखिया के पति धीरज सिंह की पटना में हत्या (Nalanda Mukhiya husband murdered in Patna) कर दी गई. एसकेपुरी थाना क्षेत्र में गोली मारकर अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने पानी टंकी के पास उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली

पटना में नालंदा के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या

मुखिया पति की इनोवा पर गोलियों की बौछारः एएन कॉलेज से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद एसके पूरी थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास अपराधियों ने मुखिया पति की गाड़ी पर गोलियों की बौछार कर दी. करीबन 12 गोलियां गाड़ी पर चलाई गई. पांच गोली लेफ्ट साइड से, छह गोली राइट साइड से और एक गोली इनोवा के बैक साइड में गोली मारी गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका हिल गया. मिल रही जानकारी के अनुसार बाइक से आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. क्रिटीकल कंडीशन में घायलों को पटना के पारस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक धीरज सिंह की पत्नी मंजू देवी अभी नालंदा जिले के हरनौत के नेवसा पंचायत की मुखिया हैं.

आधा दर्जन बाइक सवार ने घेरकर बरसाई गोलियांः दरअसल, धीरज सिंह आए दिन की तरह ही शिवपुरी इलाका स्थित अपने घर पर थे. इसी दौरान किसी ने उन्हें फोन कर बुलाया और घर से अपने ड्राइवर के साथ अपने चार पहिया वाहन से बाहर निकले. धीरज को उसके घर से महज चंद कदम की दूरी पर पानी टंकी के पास अपनी गाड़ी में बैठ कर किसी परिचित से बात कर रहा था. इसी दौरान आधा दर्जन बाइक सवार अपराधी आए और धीरज के चार पहिया वाहन पर बैठे होने की पुष्टि करने के बाद गाड़ी को घेर कर चारों तरफ से दर्जनों राउंड फायर कर दिया. हालांकि इस दौरान गाड़ी के अंदर बैठे धीरज को चार गोलियां लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटनास्थल पर ही धीरज ने तोड़ा दमः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने धीरज को एक साथ कई गोलियां मारी है जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई. आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और घटना से ठीक पहले धीरज का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर बाहर चला गया था. फिलहाल पुलिस ने धीरज के ड्राइवर को हिरासत के लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


"यहां पुलिस नाम का कोई चीज रह नहीं गया है. अब हमलोग को पटना में रहकर काम करने में डर लगता है. मृतक हमारे गांव के चाचा लगेंगे. 10-12 गोली लगी है. इनकी पत्नी अभी मुखिया हैं"-आशीष, मृतक का रिश्तेदार

अपराधियों की फोटो सीसीटीवी में कैदः घटना को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है उनकी तस्वीर भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस उनकी पहचान कर छापेमारी में जुटी हुई है. वही इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्य मिश्रा ने कहा है कि जो क्लू मिला है उसके आधार पर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उनके समर्थक घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिसया सूत्र बताते हैं कि धीरज की हत्या आपसी विवाद के कारण की गई है और इस हत्याकांड में पंडारक और हरनौत के गिरोह के द्वारा अंजाम देने की बाते सामने आ रही है.


"हमलोगों को यहां एक व्यक्ति की गोली मारकार हत्या की सूचना मिली. यहां आए तो घटना के कुछ क्लू मिले हैं. उसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- काम्या मिश्रा, एएसपी सचिवालय

Last Updated : Oct 19, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details