बिहार

bihar

ETV Bharat / city

3 साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव, लालू यादव और CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

पूर्व सांसद शरद यादव तीन साल बाद आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. आज शाम में वो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास जाएंगे, जहां वो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:57 PM IST

पटना:पूर्व सांसद शरद यादव पटना पहुंचे (Former MP Sharad Yadav Reached Patna) हैं. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कल राजद के राज्य कार्यसमिति की बैठक है. उस बैठक में भाग लेने ही शरद यादव पटना पहुंचे हैं. शरद यादव 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास भी जाएंगे, जहां वो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-LJD के विलय पर BJP का तंज- 'परिवार के लिए शरद जी तेजस्वी के पीछे खड़े होकर राजनीति करेंगे'

3 साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव :मिली जानकारी के अनुसारये खबर भी आ रही है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी शरद यादव की मुलाकात होगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास आकर शरद यादव से मिलेंगे. पटना एयरपोर्ट पहुंचे शरद यादव ने कहां की देश में विपक्ष को एकजुट करना है.

'कार्यकर्ताओं के विशेष आग्रह पर मैं पटना आया हूं. कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं कि अभी भी वो हमें इतना पसंद करते हैं और हमारे विचार से प्रभावित हैं. देश में जो सरकार है, वो गरीबों के हित में काम नहीं कर रही है. विपक्षी एकता जरूरी है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमसब को एक होना होगा. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. हमें उम्मीद है, सब ठीक होगा.'- शरद यादव, पूर्व सांसद

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details