बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग पासवान से मिले शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, बहन की शादी में आने का दिया न्योता - Former MP Shahabuddin

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की बेटी का निकाह 15 नवंबर को है. इसी दिन शहाबुद्दीन के बेटे का वलीमा भी आयोजित है. इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा ने लोजपा (आर) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान से मिलकर बहन की शादी में आने का न्योता दिया.

Chirag Paswan
Chirag Paswan

By

Published : Nov 13, 2021, 11:00 AM IST

पटना: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब के निकाह की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. इस शादी में देश भर की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने संभावना है. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, सहित कई वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है. शादी की सारी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा खुद कर रहे हैं. ओसामा ने लोजपा (आर) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.

ये भी पढ़ें: चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा

इस महीने की 15 तारीख को शहाबुद्दीन की बेटी डॉ. हेरा सहाब की शादी है. सिवान में ही शादी होगी. ओसामा शादी का न्योता बांट रहे हैं. ओसामा की शादी पिछले महीने हुई थी. उसमें जदयू के बड़े नेता शामिल नहीं हुए थे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित राजद के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ हो रही है. दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. दोनों की शादी के दिन ही ओसामा का भी रिसेप्शन होगा. शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ हो रही है. दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. दोनों की शादी के दिन ही ओसामा का भी रिसेप्शन होगा.

ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details