पटना: पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा (Former MP RK Sinha) अपने ट्रस्ट 'अवसर' के माध्यम से गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की तैयारी करायेंगे. इसे लेकर वे अपने ट्रस्ट द्वारा मिशन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जांच परीक्षा होगी. 50 ऐसे छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा जो कि मेधावी हैं पर आर्थिक तौर कमजोर हैं. पैसे के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. वैसे छात्रों के लिए पटना में मुफ्त में रहने-खाने और चिकित्सा के साथ पढ़ाई की व्यवस्था (free engineering preparation for poor students in Patna) की जायेगी.
उन्होंने कहा कि फ्री में ऑनलाइन शिक्षा पहले से ही हमारा ट्रस्ट देता रहा है. इस बार हमने सोचा है कि बिहार के 50 ऐसे मेधावी छात्रों का चयन करना है जो गरीब हैं. इसके लिए अभी आवेदन ऑनलाइन मंगाए जा रहे हैं. ऑफलाइन आवेदन भी मंगाए जाएंगे. अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से वैसे छात्रों को 2 साल तक इंजीनियरिंग की तैयारी करवाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ मशहूर गणितज्ञ के सी सिन्हा (Mathematician KC Sinha) और रजनीकांत श्रीवास्तव की टीम है. उनकी देखरेख में 'अवसर' ट्रस्ट पठन-पाठन का काम करता है.
ये भी पढ़ें: आज रांची के लिए रवाना होंगे लालू यादव, 15 फरवरी को CBI कोर्ट सुनाएगा फैसला