बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू प्रसाद के कभी खास साथी थे रंजन यादव, कहा- जंगलराज चलानेवालों को क्यों वोट देगी जनता

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव ने महागठबंधन पर सवालों के तीखे तीर चलाए है. उन्होंने कहा कि 15 साल में जब सत्ता उनके हाथों में थी तो बिहार के लिए उन्होंने कितना रोजगार, कितना विकास किया.

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव से बातचीत

By

Published : Apr 14, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 7:07 PM IST

पटना: पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने आरजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 15 साल तक शासन कर पूरे बिहार में अपराध और जंगलराज को बढ़ाया, उन्हें जनता किस मुंह से वोट देगी. आम जनता वैसे लोगों को कतई वोट नहीं देती जो सूबे में विकास की रोशनी नहीं पहुंचाता हो.

आम जनता को धोखा दे रही विपक्षी पार्टी
डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टी संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ के नाम पर आम जनता को धोखा देने में लगी है. उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि 1993 में बी पी मंडल कमिशन बना था और संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत तब से ही आरक्षण लागू है.

15 साल में कितना विकास किया
डॉ प्रसाद ने महागठबंधन के नेताओं से सवालिया लहजे में कहा कि 15 साल में जब सत्ता उनके हाथों में थी तो बिहार के लिए उन्होंने कितना रोजगार, कितना विकास किया. चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जाता है और विकास के नाम पर ही जनता नेताओं को वोट देती है.

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव से बातचीत

नेताओं को परखने का पैमाना विकास
पूर्व सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में जो भी उम्मीदवार हैं और जो विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, उन्हें परखने का पैमाना विकास ही होगा जिस में शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दे शामिल है. लेकिन वैसे लोगों को वोट कतई नहीं देना चाहिए, जिन्होंने बिहार को रसातल में कर दिया है विकास के नाम पर लूटा.

संविधान में ही समाधान है
पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव कभी लालू प्रसाद के दाहिने हाथ कहे जाते थे. 2009 में बागी होकर उन्होंने जदयू के टिकट से चुनाव लड़ा और उस चुनाव में चौबीस हजार वोट से लालू यादव को शिकस्त दी. डॉक्टर रंजन ने कहा कि संविधान में ही समाधान है, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा और संविधान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

Last Updated : Apr 14, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details