बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रामसूरत राय का CM और डिप्टी सीएम पर तंज, बोले- 'दोनों जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं'

पटना में राजस्व विभाग में 4000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सरकार की ओर से बांटा गया. राजस्व विभाग के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. पूर्व मंत्री रामसूरत राय (Former Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय
पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय

By

Published : Sep 20, 2022, 6:39 PM IST

पटना:पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री (Former Land Reforms and Revenue Minister) रामसूरत रायने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर करारा हमला (Ramsurat Rai Target CM Nitish Kumar) बोलते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार लोगों को ठग रही है. जिस पद पर कर्मचारी नियुक्त हो चुके हैं और वह काम कर रहे हैं, उसे बिहार सरकार फिर से नियुक्ति पत्र बांटा है. रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में वर्तमान में महागठबंधन की नहीं बल्कि महाठगबंधन की सरकार चल रही है. मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी, नौकरी देने के नाम पर राज्य की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत

रामसूरत राय ने बिहार सरकार पर बोला हमला :उन्होंने आगे कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जिन 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटी गई है, उनका मैंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहने के दौरान 2 अगस्त 2022 को जिलावार आवंटन, रैंडम कम्प्यूटर माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया था. जिसे उसी दिन राजस्व विभाग के वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया था. बाद में संबंधित जिलाधिकारियों ने उन नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. अभी ये सभी 4325 राजस्व कर्मचारी अपने आवंटित अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं.

'ऐसे में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति पत्र सौंपने का ढोंग करके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही, सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रहे हैं. उनके इस खेल से यह भी स्पष्ट है कि 10 लाख नौकरी देने का वादा, वे लोग कैसे पूरा करेंगे?. हो सकता है कि आने वाले दिनों में, विभिन्न विभागों में चार-पांच साल पहले से कार्यरत कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी फिर से नियुक्ति पत्र बांट कर राज्य के बेरोजगारों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.'- रामसूरत राय, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने CM नीतीश पर कसा तंज :रामसूरत राय ने सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों ने राज्य के युवाओं के साथ 10 लाख और 20 लाख नौकरी देने का वादा नहीं बल्कि पाखंड किया है. आप दोनों को अपने इस ढोंग के लिए, अपनी गलती स्वीकार करते हुए, राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. दरअसल राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह कुत्सित पाखंड किया जा रहा है.

राजस्व कर्मचारियों को बांटा गया नियुक्ति पत्र :गौरतलब है किराजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा आज राजस्व कर्मचारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने इन नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को नियुक्ति पत्र दिया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 4325 राजस्व कर्मचारी का सिलेक्शन कर विभाग को दिया गया. इन राजस्व कर्मचारियों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, अब सभी जिलों में इनकी नियुक्ति जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details