पटना:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन ने एक बार फिर जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम (Former Minister Ramlakhan Ram Raman Joined RJD) लिया है. गुरुवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने रामलखन राम को पार्टी की सदस्यता दिलायी. रामलखन राम रमन राजद और एनडीए की सरकारों में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.
पढ़ें-अजीत सिंह को JDU का 'तीर' थमाना, नीतीश कुमार की रणनीति या जगदानंद सिंह से 'बदला'?
कई विभागों के रह चुके हैं मंत्रीः पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन मूल रूप से मधुबनी जिला के वासी हैं. वे बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. वे राजद और नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग, कला संस्कृति विभाग और खान व भूतत्व विभाग के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पंचायत स्तर से की थी.