बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP के पूर्व मंत्री के बेटे ने थामा RJD का दामन, श्याम रजक का दावा- संगठन को मिलेगा फायदा

रामदेव महतो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पटना सिटी इलाके के कद्दावर नेता हुआ करते थे. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. उनके बेटे मनोहर महतो के आरजेडी (RJD) में शामिल होने पर महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने उम्मीद जताई है कि इससे संगठन को बल मिलेगा.

मनोहर महतो
मनोहर महतो

By

Published : Sep 19, 2021, 6:02 PM IST

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगा है. इस कड़ी में पूर्व मंत्री और बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता रहे रामदेव महतो के बेटे मनोहर महतो को पार्टी में शामिल कराया गया है. इस दौरान आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने दावा किया है कि उनके आने से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगा.

ये भी पढ़ें: राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ काेर्ट में शिकायत, जानें मामला

पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में आयोजित 'मिलन समारोह' के दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मनोहर महतो को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी आरजेडी का दामन थामा है.

आरजेडी में शामिल हुए मनोहर महतो

इस मौके पर पूर्व मंत्री औ आरजेडी महासचिव श्याम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की कार्यशैली से प्रभावित होकर रामदेव महतो जी के बेटे मनोहर महतो ने आरजेडी के साथ आने का फैसला किया है. उनके आने से हमारी पार्टी और मजबूत होगी. उनके साथ कई समर्थक भी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, जानें क्या हुई बात

श्याम रजक ने दावा किया कि मनोहर महतो के आरजेडी में आने से पटना सिटी क्षेत्र में हमें फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इनके साथ किसानों का एक समूह भी है, जो लगातार नए कृषि कानून का विरोध कर रहा है.

आरजेडी नेता ने कहा कि गरीब-गुरबों को लेकर जो आवाज आरजेडी के नेताओ ने उठाई है, उसको बुलंद करने के लिए ही लगातार लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. ऐसे लोगों के जुड़ने से हमारा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है.

वहीं, मिलन समारोह के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मधु मंजरी को पटना महानगर का प्रभारी मंत्री नियुक्त करने की भी घोषणा की है. उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details