पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगा है. इस कड़ी में पूर्व मंत्री और बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता रहे रामदेव महतो के बेटे मनोहर महतो को पार्टी में शामिल कराया गया है. इस दौरान आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने दावा किया है कि उनके आने से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगा.
ये भी पढ़ें: राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ काेर्ट में शिकायत, जानें मामला
पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में आयोजित 'मिलन समारोह' के दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मनोहर महतो को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी आरजेडी का दामन थामा है.
इस मौके पर पूर्व मंत्री औ आरजेडी महासचिव श्याम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की कार्यशैली से प्रभावित होकर रामदेव महतो जी के बेटे मनोहर महतो ने आरजेडी के साथ आने का फैसला किया है. उनके आने से हमारी पार्टी और मजबूत होगी. उनके साथ कई समर्थक भी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं.