पटना:आरजेडी के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Former Minister Muneshwar Choudhary) ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जेडीयू (JDU) का तीर थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की और आरजेडी (RJD) को पुराना खंडहर करार दिया.
यह भी पढ़ें-रालोसपा नेताओं और भोजपुर के कई समाजसेवियों ने थामा जेडीयू का दामन
ईटीवी भारत ने मुनेश्वर चौधरी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल के राजनीतिक सफर में जहां पहले था मुझे लगा कि वहां रहकर बिहार के लोगों का भला नहीं कर सकता हूं और इसीलिए जदयू में शामिल होने का फैसला लिया. मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और बड़ी उम्मीद के साथ मैं यहां आया हूं.
'आरजेडी पुराना खंडहर बन चुका है. वहां बिहार के विकास को लेकर नेताओं में कोई सोच नहीं है. वहीं नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. 50 साल तक पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ आरजेडी और अन्य दलों में काम किया. 50 साल गंवाने के बाद मुझे लगा कि बिहार के लोगों को जो प्रतिष्ठा मान सम्मान मिलना चाहिए उसमें कमी है.'- मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री
इस दौरान आरजेडी के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं जब भी नीतीश कुमार से मिला मुझे हमेशा सम्मान मिला और इज्जत मिली. गर्व से कहता हूं कि 50 साल जहां रहा वहां भी इतना सम्मान कभी नहीं मिला. मैंने अपने समर्थकों के साथ फैसला लिया कि जहां सम्मान और इज्जत मिले वहां जाना चाहिए.