पटना: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल (Saba Karim questions on Bihar Cricket Association) खड़ा किए हैं. भारतीय टीम का हिस्सा रहे सबा करीम ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान पटना में कहा कि बिहार में क्रिकेट और खिलाड़ियों की दशा बेहद खराब है. बीसीसीआई के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ईको फंड मिलता है, बावजूद इसके बिहार क्रिकेट एसोसिएशन विकास में पीछे है.
इसे भी पढ़ें-रणजी टीम के खिलाड़ियों के सलेक्शन पर विवादों में घिरा BCA, जवाब देने से कन्नी काट रहे अधिकारी
सबा करीम ने कहा कि कई राज्य आज खेल और खिलाड़ियों के क्षेत्र में आगे निकल गए हैं. लेकिन बिहार अभी भी पीछे है. इसका एकमात्र कारण है कि यहां की सरकार और एसोसिएशन खेल के प्रति जागरूक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने कई छोटे राज्यों को फंड दिया जिससे वहां क्रिकेट ग्राउंड बने हैं, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. इन्हीं ग्राउंड पर प्रैक्टिस किए खिलाड़ी औज क्रिकेट की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं.