पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) के बगावती रुख से एनडीए के नेता जैसे तैसे उबरे थे कि अब हम प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) बेसुरा गाने लगे हैं. एक राज्यसभा सीट की डिमांड करते हुए उन्होंने अपने गठबंधन सहयोगियों बीजेपी और जेडीयू पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया है. मांझी ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के नेता सारे निर्णय वे खुद कर लेते हैं. घटक दलों से चर्चा नहीं की जाती. जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद एनडीए का कलह एक बार फिर सतह पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: NDA के घटक दल की मांग, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को RJD भेजे राज्यसभा
राज्यसभा या विधान परिषद में एक सीट चाहिए: जीतन राम मांझी ने साफ कहा है कि राज्यसभा या विधान परिषद में एक सीट उन्हें चाहिए. नगर निकाय कोटे से विधान परिषद का चुनाव लड़कर आने की बात थी. उस दौरान भी उन्हें नहीं दिया गया. अब राज्यसभा या विधान परिषद, एक सीट उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से मिलकर वे अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
नहीं ली जाती हमारी राय: जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सीट को लेकर इस संबंध में फिलहाल उनकी कोई बात किसी से नहीं हुई हैं. अब वे इस पर कोई बात भी नहीं करेंगे. हम प्रमुख ने कहा कि कोई भी निर्णय घटक दल से राय लेने के बाद लेने की एक पुरानी परंपरा है. घटक दल भी अपनी ताकत समझते हैं. निर्णय भले ही बड़े दलों के नेता करेंगे लेकिन उसमें साझीदारी सभी दलों की होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेडीयू के नेता इस परंपरा का उल्लंघन कर रहे हैं. वे ही सारे निर्णय खुद कर लेते हैं.
'हम' है जरूरी: बिहार विधान सभा में बीजेपी के 77 विधायक हैं. जेडीयू के विधायकों की संख्या 45 है. हम के 4 विधायक हैं. राज्यसभा की एक सीट के लिए 41 वोट चाहिए. ऐसे में बीजेपी एक सीट तो आसानी से जीत लेगी लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे सहयोगी दल की जरूरत होगी. बीजेपी को दो सीटों के 82 वोट चाहिए. जेडीयू और हम मिलकर ही इस कमी को पूरा करेंगे. जेडीयू की संख्या 45 है. इस प्रकार से एक सीट तो कंफर्म है. इसके अलावा जेडीयू के खाते में एक सीट किंग महेंद्र की है.
ये भी पढ़ें: JDU राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर अनिल हेगड़े बोले- 'मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP