पटना:अपराधियों ने राजधानी के पत्रकार नगर में भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बीजेपी के पूर्व विधायक के दो भाइयों को गोलियों से भून (Ex BJP MLA Brother murder in Patna) दिया. एक भाई की मौतगयी है जबकि दूसरे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बीच सड़क पर बाइक से पीछा कर अंधाधुंध की गयी. इससे प्रकार की वारदात से लोगों में दहशत है. बताया जाता है कि आरोपी जिस बाइक से आए थे, उस पर प्रेस लिखा हुआ था. इधर, एक महीने पहले ही पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या (former BJP MLA 4 family members of murder ) कर दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: पटना में पूर्व बीजेपी विधायक के भाइयों को गोलियों से भूना, पांडव गिरोह पर संदेह
बीच सड़क पर गोलियों की बौछार: पत्रकार नगर थाने के पास ही बदमाशों ने बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों द्वारा चलायी जा रही गोली के शिकार हुए चितरंजन के भाई बीच सड़क पर गिरकर काफी देर तक छटपटाते रहे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल भेजा जहां शंभू नाम के युवक की मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी गौतम कुमार इलाज निजी अस्पताल में जारी है.