पटना:बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने एक साल में ही बिहार इकाई को भंग कर दिया. जेडीयू के सभी प्रकोष्ठ भंग (All Cells Dissolved in JDU) हैं, वहीं लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारी को भी भंग कर दिया गया है. दो सप्ताह से अधिक हो गए हैं, लेकिन जेडीयू प्रकोष्ठ के गठन पर सहमति नहीं (Formation of New Committee of JDU) बन पाई है. अब चर्चा यह भी है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों में भी उलटफेर किया जाएगा. पार्टी के अंदर शीर्ष नेताओं का गुट संगठन पर अपनी पकड़ चाहता है और इसी कारण नई कमेटी में विलंब हो रहा है.
ये भी पढ़ें-जेडीयू की नई कमेटी के गठन को लेकर हलचल तेज, नेताओं को उम्मीद- काम करने वालों को मिलेगी तरजीह
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने जेडीयू बिहार इकाई का गठन (Formation of JDU Bihar Unit) किया था, लेकिन केंद्र में मंत्री बनने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई. ललन सिंह के जिम्मेवारी संभालने के बाद प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी के पद को भंग कर दिया गया. अब 2 सप्ताह से अधिक हो चुका है, लेकिन अब तक नई कमेटी के लिए सहमति नहीं बन पा रही है.
''विलंब तो हो रहा है, लेकिन हम सबके नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही हैं. आरसीपी सिंह ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अच्छा काम किया था. अब ललन सिंह अपनी भूमिका निभा रहे हैं और जल्द ही कमेटी की घोषणा हो जाएगी, कहीं कोई विवाद नहीं है.''-मुन्ना चौधरी, जेडीयू कार्यकर्ता
ये भी पढ़ें-आरसीपी सिंह की बनाई टीम को ललन सिंह ने किया भंग, संगठन पर वर्चस्व की तैयारी से JDU में गुटबाजी की आशंका