मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में चुनाव आयोग (Election commission Masaurhi) द्वारा जन-जन में चुनाव प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए चुनावी साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club) का गठन किया गया है. जिसमें मसौढ़ी के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को इस क्लब में जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-'नीतीश जी आपकी पुलिस महिलाओं के बाथरूम तक पहुंच जाती है, क्या महिलाएं जहां रहेंगी शराब वहीं होगा?'
दरअसल,चुनाव आयोग द्वारा भविष्य के मतदाताओं और युवा मतदाताओं को मनोरंजन तरीके से चुनावी साक्षरता प्रदान करने को लेकर मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत चुनावी साक्षरता क्लब का गठन किया गया है. जिसमें मसौढ़ी में पन्नु लाल महाविद्यालय, बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय एवं श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय साई धनरूआ को साक्षरता क्लब से जोड़ा गया है. इसके अलावा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जैसे प्रखंड कार्यालय धनरूआ, प्रखंड कार्यालय मसौढी, अंचल कार्यालय धनरूआ, अंचल कार्यालय मसौढ़ी में साक्षरता क्लब का गठन किया गया है.
निर्वाचन पदाधिकारी राजु कुमार ने बताया कि चुनाव केंद्र पर चुनावी पाठशाला के माध्यम से खेल-खेल की विधियों द्वारा युवाओं एवं मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी.
'साक्षरता क्लब में मुख्य तौर से मतदाता नामांकन के साथ-साथ चुनावी नामांकन, मतदान प्रक्रिया, चुनाव परिणाम घोषणा एवं वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक नहीं जुड़ पाया है या वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम है. चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वैसे लोगों को जागरूक किया जाएगा.'- राजु कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी