पटनाःरंगों का त्योहार होली में पूरा बिहार सराबोर है. ज्यादातर लोग अपनों के साथ गांव-घर, गली-मोहल्ले में होली की खुशियां आपस में बांट रहे हैं. वहीं राजधानी में युवाओं की एक टोली वैसे लोगों को होली के अवसर पर पुआ-पकवान खिला (Food For Needy Person On Holi) रहे हैं, जिनके जीवन से रंग काफी दूर है. युवाओं की टोली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता स्टेशन, गोलघर, बस पड़ाव सहित अन्य जगहों पर पंगत में बैठा कर पटना में बेसहारा लोगों को भोजन करा कर अपनी होली मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Holi 2022: बिहार के इस गांव की होली में वृंदावन की झलक, तीन दिनों तक मची रहती है धूम
पुआ, पूरी और आलू-कटहल, गोभी की सब्जी का लोगों ने लिया आनंदः सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु कुमार ने बताया कि कई सालों से हम होली के दिन सड़क किनारे जीवन गुजारने वाले गरीब और असहाय लोगों को पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. गोलघर के पास भोजन करने वाले एक राहगीर ने बताया कि हमें आज पुआ, पूरी और आलू कटहल की सब्जी खाने को मिला. काम की तलाश में यहां आते हैं, काम मिलता है तो खाते हैं. नहीं तो भूखे रहना पड़ता है.
घर में परिवार संग तैयार करते हैं भोजनः भोजन कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग घर पर परिवार संग सुबह-सुबह भोजन पकाते हैं. इसके बाद ई-रिक्शा से लेकर जगह-जगह घूम-घूम कर पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. भोजन कराने के लिए भी हमारे घर-परिवार के बड़े और बच्चे भी साथ आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का भी होली का त्यौहार मन सके और उनकी भी जिंदगी में कुछ पल के लिए ही सहा खुशहाली लाना हमारा प्रयास है.
जरूरतमंदों को भोजन कराने में मिलती है खुशीःसामाजिक कार्यकर्ता आसव कुमार ने होली के दिन के भोजन कराने के बारे में बताया कि कई लोग गरीबी और बेरोजगारी के कारण होली जैसे त्योहार में भी पकवान कौन पूछे सामान्य भोजन भी ठीक से नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही हमलोग होली के दिन पुआ-पकवान सहित अन्य भोजन कराते हैं. इससे हमें काफी खुशी मिलती है.