पटना:राजधानी पटना में कोहरा और धुंधका असर (Effect of Fog and Haze in Patna) पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमानों पर लगातार देखा जा रहा है. मंगलवार सुबह से 11:00 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर एक भी विमान लैंड नहीं कर पाया है. रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से कम होने के कारण ही विमान परिचालन में विलंब हो रहा है. कई शहरों को जाने वाले विमान को भी आज रद्द किया गया है. पुणे, अहमदाबाद जाने वाले विमान को रद्द किया गया है तो वहीं गुवाहाटी, दिल्ली, मुंबई से आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जाने की सूचना है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय: नक्सली मनोज कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश
पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्री को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही यात्रा करने की छूट दी जाती है. मुंबई, पुणे, अहमदाबाद कोलकाता जाने वाले यात्रियों को अभी भी 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट दिखाकर ही यात्रा करने की छूट दी जा रही है. साथ ही पटना एयरपोर्ट परिसर में कोई भी यात्री बिना मास्क का नहीं रहे, सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इन सब को लेकर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान लगातार प्रयास करते नजर आ रहे हैं.