पटना:बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के एक मामले की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में प्रतिदिन शुरू हो गयी है. चारा घोटाला का यह मामला भागलपुर और बांका जिला कोषागार से संबंधित है. इस मामले में आरोप है कि जालसाजी, धोखाधड़ी कर फर्जी विपत्रों के आधार पर 46 लाख रुपये का घोटाला किया गया है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav Fodder Scam) के सशरीर पेशी के बाद रोजाना सुनवाई (Fodder Scam Hearing in CBI Court) चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में जल्द फैसला आएगा.
ये भी पढ़ें: मांझी के 'दारू मंत्र' पर बवाल, लालू की बेटी बोली- है हिम्मत तो रात में मारो छापा
बता दें कि चारा कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आर. के. राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, पशुपालन विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक डॉ. के एम. प्रसाद, पशुपालन डाक्टर गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं.