बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मतगणना में उड़ रही है कोरोनो प्रोटोकॉल की धज्जियां, सुरक्षाकर्मियों ने भी नहीं पहना मास्क - राज्य चुनाव आयोग

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतगणना हो रही है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की बात कौन करे, मतगणना अधिकारी और पुलिस कर्मियों के चेहरे भी मास्क नहीं दिखा.

panchayat-election-counting
panchayat-election-counting

By

Published : Sep 26, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 1:47 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका से अभी भी पूरा विश्व सहमा हुआ है. इससे बचने के लिए एक ओर जहां जोरशोर से कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जा रहा है और सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है. वहीं, अभी भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से ऐहतियात बरतने का अनुरोध किया जा रहा है. इधर, पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के मतगणना के दौरान का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि कोरोना का कोई डर अब रहा ही नहीं. मतदान केंद्रों में अधिकांश लोग बगैर मास्क के ही घूमते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, मानिकपुर की मुखिया बनीं किरण चौधरी

मतगणना को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर पर रविवार सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर कोई भी सचेत नहीं दिख रहा है. मतदान केंद्रों में कोरोनो प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ायी (Flouting of Corona Protocol) जा रही हैं.

देखें वीडियो

सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर, इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर किसी के चेहरे मास्क तक नहीं है. लोग बेफिक्र होकर इधर-उधर घूम रहे हैं. जिल लोगों पर कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वे खुद बिना मास्क लगाये भीड़ में मौजूद हैं. मतगणना अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी तक बिना मास्क के हैं.

गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने जिला प्रशासन को कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया था. इस संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिये गये थे लेकिन इसका कोई असर यहां होता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बालू के अवैध खनन का खेल जारी, सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे माफिया

बता दें कि पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 151 पंचायतों में गांव की सरकार के लिए मतगणना की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य अगले दिन सोमवार को भी किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को हुआ था.

पहले प्रखंड स्तर पर मतगणना होती थी, लेकिन इस बार व्यवस्था बदल गई है. पंचायत चुनाव में पहली बार मतगणना जिला मुख्यालयों या अनुमंडल मुख्यालयों में होगी. 10 जिलों में मतदान के तहत 65.50% मतदान किया गया था. सभी जिलों से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास में 62.50%, कैमूर में 72.75%, औरंगाबाद में 66.99%, गया में 67.91%, नवादा में 67.14%, जहानाबाद में 67.57%, अरवल में 67.50%, बांका में 64.32% और जमुई में 64.01% मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की पहल, पटना के इन मतदान केंद्र पर बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

Last Updated : Sep 26, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details