पटना:पुनपुन नदी (Punpun River) और दरधा नदी (Dardha River) में उफान आने से पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) के तकरीबन 50 से अधिक गांवों (Many Village) में पानी (Flood Water) घुस गया है. कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम (SDM) अनिल कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी एवं पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजू कुमारी ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर तुरंत राहत पहुंचाने का दिशा-निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-उफान पर गंगा: पटना में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, घाटों की नहीं हो रही निगरानी
मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ के बाद अब पुनपुन में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में पुनपुन एवं दरधा नदी में उफान आने पर पुनपुन प्रखंड के तकरीबन 50 से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस आया है. जिसको लेकर लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों में संपर्क टूट चुका है. पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत, लखनपार पंचायत, मोहनपुर पंचायत, बरामा पंचायत के तकरीबन 50 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित सपहुआ, उड़ान टोला, फहीमचक और रामगंज गांव में देखने को मिला है. जहां पर संपर्क टूट चुका है. आवागमन पूर्णतः बाधित हो चुका है. एसडीएम ने तत्काल दो नाव चलाने के लिए निर्देश दे दिए हैं. वहीं दो और सरकारी नाव लाने को कहा गया है. 2 जगहों पर सामुदायिक किचन आज से शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना के खतरनाक घाटों पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी, CM नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर दिया निर्देश