बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर दियारा में बाढ़ का पानी घरों में घुसा, सुरक्षित स्थानों पर लोगों का पलायन जारी - बिहार न्यूज

दानापुर में गंगा खतरे के निशान से पौने तीन फुट ऊपर बह रही है. जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दियारे के लोग ऊंचे सुरक्षित स्थान पर पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं नाविक द्वारा मनमाना भाड़ा मांगने के कारण दर्जनों लोगों घर में घुसे पानी के बीच रहने को विवश है.

दानापुर दियरा में बाढ़ का पानी घरों में घुसा
दानापुर दियरा में बाढ़ का पानी घरों में घुसा

By

Published : Aug 11, 2021, 9:39 PM IST

पटना: दानापुर में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में आये उफान से दानापुर दियारे (Danapur Diara) के छह पंचायतों के दर्जनों गांव (Many Village) में बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस गया है. दियारे के निचले इलाको के घरों में डेढ़ से दो फुट गंगा का पानी घुसा गया है. बाढ़ को देखते हुए दियारे के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. वहीं, नाविक (Sailor) द्वारा मनमाना भाड़ा मांगने के कारण दर्जनों लोग घर में घुसे पानी के बीच रहने को विवश है.

ये भी पढ़ें-Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

दियारे के निचले इलाके तो पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं. दियारे के लोगों ने बताया कि सड़कों पर तीन-चार फुट और खेतों में चार से पांच फुट बाढ़ का पानी बह रहा है. दियारे के लोगों का आवागमन का एक मात्र साधन नाव है.

बुधवार शाम गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पौने तीन फुट ऊपर था. बाढ़ से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गई है. गंगा नदी जलस्तर बढ़ने से दियारे के गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, पतलापुर, मानस व अकिलपुर पंचायत की करीब तीन लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, देखिए डराने वाली तस्वीरें..

दियारे में बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. बिजली नहीं रहने से नल जल योजना के लगे बोरिंग बंद पड़े हुए हैं. ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं. नाव के अलावा ग्रामीणों के पास आवाजाही का कोई साधन नही है.

ये भी पढ़ें-लालू ने वीडियो कॉल से जाना बाढ़ का हाल, महुआ MLA ने करायी पीड़ितों से बात

दियारे के तटीय इलाकों में हालात खराब होते जा रहे हैं. ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर तेजी पलायन कर रहे हैं. चारों तरफ पानी भरने से कई गांवों में राशन भी खत्म हो रहा है. इससे भी लोगों की बेचैनी बढ़ रही है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत व बचाव कार्य नहीं चलाया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा हैं. दानापुर एसडीओ विनोद दूहन ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन सजग है.

'सरकारी स्तर पर छह पंचायतों में 18 नावों का परिचालन किया जा रहा है. जरुरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जायेगा. गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है. दियारे निचले व तटवर्ती इलाकों के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है और उंचे स्थानों पर जाने का सख्त निर्देश दिया गया है.' : विनोद दूहन, एसडीओ दानापुर

ये भी पढ़ें-उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

बताते चलें कि गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) बढ़ने से राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कई जगहों पर तो घाट किनारे बने संपर्क पथ पर भी पानी आ गया है. इस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालात की भयावहता को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गंगा घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, दानापुर के कई निचले इलाकों में घुसा पानी

ये भी पढ़ें-दरभंगा: एक महीने से लापता शिक्षक का मिला शव, हत्या या दुर्घटना, उलझी गुत्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details