बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बाढ़ का कहर: अब तक 127 की मौत, 82 लाख लोग प्रभावित - natural disaster

बिहार का उत्तरी हिस्सा पिछले करीब एक पखवाड़े से बाढ़ से बेहाल है. कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो, खेत जलमग्न हो गए हैं. घरों के अंदर पानी बह रहा है तो, बाजार और गलियां बंद हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में 'कैद' होकर रह गए हैं.

बिहार में बाढ़ का कहर

By

Published : Jul 27, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 10:49 PM IST

पटना: राज्य में बाढ़ से हालात बदतर बने हुए हैं. कोसी कहर ढा रही है. लगातार कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार सुबह 10 बजे कोसी बराज से 1 लाख 44 हजार 20 क्यूसेक और बराह क्षेत्र से 96 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा और भी गहरा गया है. लगभग 13 जिले इस त्रासदी की मार झेल रहे हैं.

बिहार में बाढ़ का कहर

प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान से उपर
बिहार का एक बड़ा हिस्सा कुदरत के कोपभाजन का शिकार है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 127 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कुल 82 लाख लोग प्रभावित हैं. खासकर बिहार का उत्तरी हिस्सा पिछले करीब एक पखवाड़े से बाढ़ से बेहाल है. कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो, खेत जलमग्न हो गए हैं. घरों के अंदर पानी बह रहा है तो, बाजार और गलियां बंद हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में 'कैद' होकर रह गए हैं. राज्य में कई प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं.

बिहार में बाढ़ का कहर

नदियों के टूटे तटबंध बढ़ा रहे परेशानी
बिहार के 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण इन दिनों बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. जन-जीवन बुरी तरह बाधित है. दरभंगा के 14 प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं. लोगों का जीवन बेहद मुश्किल में गुजर रहा है. घर डूब चुके हैं. पीड़ितों का खाने तक को नहीं मिल रहा है. वहीं टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. कई नदियों के टूटे तटबंधों की वजह से परेशानी और खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा.

बिहार में बाढ़ का कहर

127 की मौत 82 लाख 83 हजार से ज्यादा प्रभावित
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री बाढ़ से उपजी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक बाढ़ से 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से ध्वस्त सड़क को भी दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन हकीकत दावों से इतर है. जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे बाढ़ पीड़ितों को कहीं से आशा की किरण नहीं दिख रही.

बिहार में बाढ़ का कहर

जुगाड़ के सहारे जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी
सरकार के मुखिया कहने को तो बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है. सीएम नीतीश ने आज भी अधिकारियों के साथ बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षात्मक बैठक की. उनके लिए हर तरह की सहायता मुहैया कराने का दावा किया. पर इन सबके उलट लोगों को समुचित सहायता नहीं मिल रही है. लोग राहत के नाम पर ठगा महसूस कर रहे हैं. जिंदगी दांव पर लगी है.मौत से जंग लड़ी जा रही है. जुगाड़ के सहारे जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है.

बिहार में बाढ़ का कहर

बाढ़ से तबाही का मंजर
बाढ़ से तबाही का यह आलम पहली बार नहीं है. हर साल बिहार को कमोबेश इसी मंजर का सामना करना पड़ता है. सैकड़ों लोगों की मौत होती है. हजारों लोग राहत शिविरों में आ जाते हैं. कई दिनों तक ग्रामीण इलाकों से संपर्क टूट जाता है. फिर नदियां शांत होती हैं,और धीरे-धीरे आंसुओं को समेटते हुए लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगती है. इस बार भी बिहार में यही मंजर देखने का मिल रहा है.

Last Updated : Jul 27, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details