पटना:बिहारसोलर एनर्जी (Solar Energy in Bihar) के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. बिहार में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सोलर एनर्जी के क्षेत्र में राज्य अग्रसर है. राज्य के 2 जिलों में अनोखा सोलर पावर प्लांट का काम शुरू कर दिया गया है. यह अनोखा इसलिए है, क्योंकि बिहार में फ्लोटिंग सोलर प्लांट (Floating Solar Plant in Bihar) पानी में सोलर प्लांट तैरता रहेगा और बिजली का उत्पादन होता रहेगा. साथ ही सोलर प्लांट खुद से कूलिंग भी होते रहेगा, ज्यादा गर्म होने पर यह पानी से खुद से ठंडा होता रहेगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में अगले साल से सौर ऊर्जा से होगा बिजली का उत्पादन, परियोजना की रणनीति तैयार
बिहार के दो जिलों दरभंगा और सुपौल में फ्लोटिंग सोलर प्लांट (Floating Solar Plants in Darbhanga and Supaul ) अभी निर्माणाधीन हैं. बिहार में इस तरह का तैरता हुआ पावर सोलर प्लांट दरभंगा और सुपौल में लगाया जा रहा है. इसमें अतिरिक्त भूमि की जरूरत नहीं पड़ती है, जहां तालाब या पोखर है उसी के ऊपर एक तैरता सोलर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है. अब कोयले को छोड़ सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार सोलर बिजली पर काम करके आगे बढ़ रही है.
इस तरह के सोलर प्लांट लगाने में लगभग 4 से 5 एकड़ जमीन लगती है, जबकि बिजली कंपनी 10 एकड़ के तलाब पर इसका निर्माण कर रही है. बता दें कि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Energy Private Limited Company) इस परियोजना पर काम कर रही है और बिहार सरकार से एग्रीमेंट है कि 25 सालों तक बिहार सरकार को प्रति यूनिट 4.15 रुपए बिजली खरीदेगी. दरभंगा में जो सोलर पावर प्लांट लग रहा है, उसकी क्षमता 1.6 मेगावाट होगी और यह पावर प्लांट बिजली घर के ग्रिड से कनेक्ट होगा. जहां से उत्पादित बिजली ग्रिड से होते हुए सीधे उपभोक्ता के घरों तक पहुंचेगी.