पटना:बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में अब कोहरे का असर दिखने लगा है. कोहरे के चलते पटना एयरपोर्ट पर अधिकांश विमानों का परिचालन भी देर से किया जा रहा है. विजिबलिटी कम होने के चलते (Flight Delayed Due To Fog In Patna) रविवार की कई फ्लाइट लेट हुईं. दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट आज एक घंटा विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है. वहीं मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से आने वाले विमान भी 2 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : - पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती
पटना से मुंबई जाने वाले विमान और दिल्ली जाने वाले विमान भी 1 घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, ओमीक्रॉन के संभावित खतरे (Corona New Variant Omicron) को लेकर पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयरपोर्ट परिसर में भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.
बिना मास्क के पटना एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की लगातार कोरोना जांच की (Corona Test at Patna Airport) जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर में लगातार मुस्तैद है. ऐसे हालात में पटना एयरपोर्ट पर भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके एयरपोर्ट ऑथोरिटी और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, आने वाले सभी यात्रियों की हो रही जांच
कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी तरह से सतर्कता देखी जा रही है और यात्रियों का भी कहना है कि जिस तरह की व्यवस्था इस बार की गई है, वह ठीक है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी अपनी टीम यहां मुस्तैद कर रखी है, जिसके कारण एक भी यात्री पटना एयरपोर्ट से बिना कोरोना जांच के बाहर नहीं जा पा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP