पटना:गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर राजधानी पटना (Patna) स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल (Beur Jail) से 5 बंदियों को जमानत पर रिहा किया गया है. इनकी जमानत जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय पटना के पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार द्वारा पीआर बांड पर कराई गई है. इसके साथ-साथ बेऊर जेल में बंद सभी कैदियों के बीच गांधी जयंती के अवसर पर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के मद्देनजर कैदियों को दूसरे जेल में किया जा रहा शिफ्ट, नेताओं की आ रही है पैरवी!
पटना बेऊर जेल से गांधी जयंती के अवसर पर छोड़े गए कैदी में चंदू कुमार वैशाली जिले का रहने वाला है. वहीं, चार अन्य कैदी चंद्रमा सिंह, सतीश कुमार, ओमप्रकाश और शंकर कुंअर पटना के रहने वाले हैं. गांधी जयंती के अवसर पर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि गलती इंसान से हो जाया करती है, लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि हम गलती नहीं करें और सरकार द्वारा बनाए गए नियम का हम सब पालन करें.
दरअसल, गांधी जयंती के अवसर पर आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल के प्रांगण में गांधी जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा पर कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ-साथ वन अधिकारियों और बंदियों ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी.