पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) हैं. ताजा घटना में दानापुर 5 लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के मंगलम मोड़ के पास बुधवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!
मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएस मोड़ निवासी एक व्यक्ति बुधवार की शाम करीब चार बजे मंगलम मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम में पांच लाख रूपये जमा करने आया था. एटीएम मशीन में रुपए जमा नहीं हुआ तो बैग लेकर सड़क किनारे घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गए. पीड़ित शख्स ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.
'घटना की सूचना मिली है. मंगलम मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपए एक व्यक्ति से लूट लिया है. लेकिन, अभी तक पीड़ित व्यक्ति लिखित शिकायत करने नहीं आया है. मामला संदिग्ध लग रहा है. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त की जा सके.'- अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष