बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक - etv bihar news

बिहार में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत (Lightning Fell In Bihar) हो गई. आज यानी बुधवार 20 जुलाई को 5 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हुई है. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है और परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत
बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

By

Published : Jul 20, 2022, 9:44 PM IST

पटना:बिहार में 5 जिले में वज्रपात से 5 लोगों की मौत (Five Killed In Lightning Strike In Bihar) हो गई. वज्रपात से सिवान में एक, समस्तीपुर में एक, गया में एक, खगड़िया में एक और सारण में एक व्यक्ति की आज मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वज्रपात से हुई मौत पर प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं . मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत :मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझाव का अनुपालन करें. ऐसे मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. वज्रपात के समय अगर सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें.

बिजली गिरने पर क्या करें :जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details