बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna News: फैक्ट्री के जहरीले केमिकल से मर रहीं मछलियां, मछली पालकों में गुस्सा

पटना के मालसलामी थाना (Malsalami Police Station) क्षेत्र के गुरु के बाग स्तिथ सैकड़ों एकड़ में पल रही मछलियां मर रहीं हैं. फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले रसायन के असर से ये अनहोनी हो रही है. जिसको लेकर मछली पालकों में फैक्ट्री मालिक और सरकार के प्रति आक्रोश है.

मछलियों की मौत से मछली पालकों में दहशत
मछलियों की मौत से मछली पालकों में दहशत

By

Published : Aug 3, 2021, 6:28 PM IST

पटना सिटी: सूबे की सरकार (Bihar Government) मछली पालन करने (Fishing) को लेकर मत्स्य विभाग (Fisheries Department) में कई बड़ी योजनाएं (Many Big Plans) दी है. जिससे मछली पालकों (Fish Farmers) में खुशी की लहर है. लेकिन उनकी खुशी उस समय परेशानी और बदनसीबी का कारण बन जाती है, जब तालाब के किनारे बड़े-बड़े कल-कारखानों से निकलने वाला जहरीला रसायन तालाब में गिरने लगता है. इस वजह से मछलियों की मौत हो रही है.

ये भी पढ़ें-कटिहार: बढ़ेगी अब मछली पालकों की आमदनी, 90% अनुदान पर दिया गया आइसबॉक्स के साथ वाहन

जहरीले पानी से चार साल में अबतक मछली पालकों को 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. काफी संख्या में मछलियां मर रही हैं. कई जगह संबंधित पदाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी मछली पालकों की इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है. एक तरफ फैक्ट्री मालिकों की दादागिरी तो दूसरी ओर लाखों का नुकसान होने से मछली पालक मायूस हो गये हैं.

देखें वीडियो.

'चार साल से इस तालाब में लाखों रुपये की मछलियों की मौत हो चुकी है. लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला है. अब हमलोग लगातार नुकसान सहकर मायूस हो गये हैं. अब इस मछली पालन में कोई फायदा नहीं है. क्योंकि मछली पालक की देखभाल और सुरक्षा संबंधित पदाधिकारी मछली पालकों की मदद नहीं करते हैं.': राजेश कुमार, पीड़ित मछली पालक

ये भी पढ़ें-मछली पालक किसानों के लिए केंद्र ने लॉन्च किया 'मत्स्य सेतु' ऐप

इस वाकये से मछली पालकों में रोष देखा जा रहा है. मछली पालकों की सरकार और प्रशासन से मांग है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए. इसकी गारंटी ली जाए. नहीं तो मछली पालन करने वाले भूखे मर जायेंगे.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें-बगहा: परेशान मछली पालक को मिली बड़ी राहत, पोखर से 2 मगरमच्छों का किया गया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें-पोखरे में अज्ञात लोगों ने डाला जहर, मछली पालक को 2.5 लाख का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details