पटना: भारत सरकार ने कोरोना के कोर्बेवैक्स वैक्सीन को 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए मंजूरी (Corbevax Vaccine Approval) दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आने वाले दिनों में जल्द ही अब 12 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगी. 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण पूर्व से ही चल रहा है. हालांकि इसमें बिहार की रफ्तार (corona vaccination in bihar) काफी स्लो है.
ये भी पढ़ें: Bihar budget 2022: कोरोना काल में बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के सामने बड़ी चुनौती
अभी तक 15 से 18 वर्ष के 83.46 लाख टार्गेट बच्चों में 48,24,885 बच्चों को ही फर्स्ट डोज का टीका लगा है. यह लगभग 58 परसेंट है. 12 से 15 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन (corona vaccine to children in bihar) की सुगबुगाहट के बीच शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों से इस एज ग्रुप के बच्चों का आंकड़ा जुटाना शुरू कर दिया है.
डाटा जुटाने की तैयारी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पहले से ही बच्चों का डाटा तैयार करने में जुटा है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने जानकारी दी कि पूर्व में भी सभी प्राइवेट स्कूलों ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का आंकड़ा कलेक्ट कर सरकार को दिया था. इसी प्रकार 12 से 15 वर्ष के बच्चों के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश के 25,000 स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि सभी स्कूल 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन जल्द कंप्लीट करें. स्कूल में जब भी वैक्सीनेशन कैंप लगे, यह सुनिश्चित करें कि उस दिन टार्गेट एज ग्रुप के सभी बच्चे वैक्सीनेटेड हों.