बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि, पटना से लेकर दिल्ली तक तैयारी पूरी - National Spokesperson of LJP

रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि है. लोजपा एवं दलित सेना के सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाने के लिए लगे हुए हैं. पूरे पटना शहर को रामविलास पासवान के होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, तोरणद्वार से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाट दिया है.

रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि
रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि

By

Published : Oct 7, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 12:08 AM IST

पटना:रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary of Ram Vilas Paswan) मनाई जा रही है. इसकी तैयारी गुरुवार को पूरी कर ली गई थी. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson of LJP) श्रवण कुमार अग्रवाल (Shravan Kumar Agrawal) ने रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बताया कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्य तिथि ऐतिहासिक, अभूतपूर्व होगी.

ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनाव: LJP (R) ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चिराग ने कहा-'दर्ज करेंगे बड़ी जीत'

लोजपा एवं दलित सेना के सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाने के लिए लगे हुए हैं. केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के द्वारा पूरे बिहार में भारी संख्या में कल के पुण्य तिथि कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है.

'पूरे बिहार से हजारों की संख्या में श्रद्धेय रामविलास पासवान के अनुयायी प्रशंसक शुभचिंतक तथा दलित एंव गरीब वर्ग के लोग पटना आएंगे और लोजपा कार्यालय में अपने नेता की पहली पुण्य तिथि मनाएंगे. गुरुवार संध्या से ही अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की झुंड में पार्टीजन एवं बिहार के लोग लोजपा कार्यालय पटना में पहुंचने लगे हैं. हजारों की संख्या में लोग पहुंचेगें. ठहरने उनके खाने-पीने के इंतजाम में लगे हुए हैं. सारी तैयारी को इन लोगों के द्वारा अंतिम रूप दिया रहा है.' :श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिले पशुपति पारस, रामविलास पासवान के पुण्यतिथि समारोह में आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महामहिम राज्यपाल फागू चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, माले सुप्रीमो दीपंकर भटाचार्य, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, बिहार सरकार के सभी मंत्री, बिहार विधानसभा और विधानपरिषद के सभी सदस्यों, सभी सांसदों सहित सभी राजनीतिक दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय मंत्री पारस ने आमंत्रण कार्ड भेजा है.

सभी लोगों को फोन करके और कई प्रमुख नेताओं से उन्होंने अपने पटना प्रवास के दौरान मिलकर कल अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए और लोजपा कार्यालय में उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद करने के लिए आमंत्रित किया गया है. पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि लोजपा कार्यालय पटना में शुक्रवार को 1.00 बजे से रामविलास पासवान के पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया है और देर रात्रि तक उनके याद में कार्यक्रम चलेगा.

ये भी पढ़ें-पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम मांझी को दिया न्योता

पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर गरीब-गुरबों को पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री पारस भोजन करायेगें. सुबह से ही लोजपा कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर खाने बनाने वाले कारीगरों के द्वारा तरह-तरह के पकवान बनाये जा रहे हैं और जो भी लोग आयेगें सभी लोगों को केन्द्रीय मंत्री पारस अपनी उपस्थिति में भोजन कराएंगे.

ये भी पढ़ें-रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में RJD और BJP नेताओं का जमावड़ा, JDU ने बनाई दूरी

ये भी पढ़ें-एक लोटा पानी कहने वाले तेज प्रताप ने सबसे पहले दी रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि

Last Updated : Oct 8, 2021, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details