पटना: आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय के बयान का खंडन किया है. तेज प्रताय यादव ने कहा है कि मीडिया में उनकी और ऐश्वर्या के तलाक को लेकर जो खबरें चलाई जा रही है वह पूरी तरीके से बेबुनियाद और फर्जी हैं.
शुक्रवार की सुबह तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- 'मीडिया में जो भी खबर चलाया जा रहा है वह बिलकुल बेबुनियाद और फेक है। मेरा फैसला अडिग है. चुनावी लाभ के लिए राजद सारण प्रत्याशी द्वारा गलत बयान दिया जा रहा है. अपने फायदे के लिए ये लोग मीडिया में गलत बयान दे रहे हैं. मैं इनके बयान का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं.'
क्या कहा था तेज प्रताप के ससुर ने
दरअसल इससे पहले चंद्रिका राय ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तेजप्रताप ने जो बयान दिया था, उस दिन एक अप्रैल था और ऐसे में समझना चाहिए कि वो कौन सा दिन था? तेजप्रताप ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया था. वहीं जब चंद्रिका राय से बेटी के तलाक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और हमें उम्मीद है कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के बीच संबंध जल्द ही सुधर जाएंगे.
चंद्रिका राय...सारण सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार
बिहार में सारण सीट राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए भी सियासी संग्राम बन चुका है. इस सीट से महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी चंद्रिका राय मैदान में हैं. चंद्रिका राय पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं. सारण सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है.