पटना:राजधानी पटना मेंशुक्रवार देर रात पीएमसीएच में गोलीबारी (Firing in PMCH) करने का मामला सामने आया है. बाइक सवारों अपराधियों ने परिसर में फायरिंग कर दहशत फैला दिया. बताया जा रहा कि गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे अस्पताल परिसर में कई राउंड फायरिंग हुई. पोस्टमार्टम हाउस के पास असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नालंदा में हत्या की नीयत से मजदूर का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
PMCH में फायरिंग:पीएमसीएच परिसर में जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, उस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंचे पीरबहोर थाने की पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से कुल 4 खोखे बरामद किए. अचानक पीएमसीएच परिसर में ताबड़तोड़ पांच, छह राउंड चली गोलियों की आवाज सुन, परिसर में मौजूद लोग डर गए. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने से पुलिस को कॉल कर दे रात यह जानकारी दी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर टीओपी प्रभारी मौके पर पहुंच इस मामले की जांच में जुट गए हैं.
अस्पताल परिसर में डर का माहौल:मामले की जानकारी देते हुए, पीरबहोर थाना प्रभारी सबी उल हक ने बताया कि पीएमसीएच पोस्टमार्टम के नजदीक वाली सड़क पर देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. पीएमसीएच परिसर में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इस पूरी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.