पटनाः राजधानी पटना की कदमकुआं पुलिस ने गोलीबारी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल (Firing In Patna Many Criminal Arrested) भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है. तीनों बदमाशों पर होलिका दहन के दिन काजीपुर इलाके के ग्वालटोली इलाके में डीजे की धुन पर फायरिंग का आरोप है.
ये भी पढ़ें-Crime In Patna : पटना में दुकानदार की गोली मारकर हत्या
फायरिंग में 2 लोग हुए थे घायलः पुलिस ने बताया कि होलिका दहन के दिन काजीपुर इलाके के ग्वालटोली इलाके में कुछ युवक दोपहर को डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इसी दौरान स्थानीय अक्षय नामक युवक ने अपने कमर से देसी कट्टा निकालकर गोली चला दी. अक्षय की ओर से चलायी गई गोली उसी के एक साथी राहुल के हाथ को चीरती हुई सड़क में टकराते हुए एक राहगीर को जा लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उस राहगीर को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया.
सीसीटीवी के सहारे गिरफ्तार हुए अपराधीःगोलीबारी की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. फायरिंग में शामिल अपराधियों की पहचान फुटेज के आधार पर की गयी. इसके बाद तीनों अपराधियों को कदमकुआं थाना क्षेत्र के प्रेमचंद गोलंबर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में उपयोग किये गये हथियार को राहुल के घर से बरामद किया.