पटनाः राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing During Land Dispute In Patna) हुई है. 5 से 7 राउंड फायरिंग में एक महिला किसान घायल हो गई. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को दानापुर सदर अनुमंडल अस्पताल (Danapur Sub Divisional Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव को देखते बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल की तैनात की गई है.
पढ़ें- जमीन बंटवारे के विवाद में खूनी खेल.. जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को मार डाला
क्या है मामलाःमाधोपुर में चंद्रावती देवी अपनी भतीजी रीमा कुमारी और निशा कुमारी के साथ मकई लगे खेत को देखने गई थी. इसी क्रम में गांव के सुंदर यादव और सोनू यादव मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और गोली चला दी. गोलीबारी के दौरान वहां से तीनों दौड़कर भागने लगे. इसी क्रम में एक गोली चंद्रावती देवी के पैर में लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गयी. मौके से 5 खोखा भी मिला है.
एक जमीन पर दो लोगों का दावाःघटना की सूचना मिलते ही पूरे माधवपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. चंद्रावती देवी के पिता राम इकबाल पासवान ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग उनके खेत पर कब्जा करना चाह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गांव के जितेंद्र यादव ने बताया कि इस जमीन को लेकर विवाद है. गांव के सुंदर यादव और राम इकबाल यादव दोनों इसे अपनी जमीन बताते हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वर्षों से विवाद चला रहा है.