पटना:फुलवारी शरीफ नया टोला नहर पर गुरूवार को (Crime in Patna) आपसी वर्चस्व कायम करने के लिए दो गुटों में जमकर गोली बारीहुई. फायरिंग से अफरा तफरी मच गई. इस वारदात में दो लोग गोली लगने से घायल हो गये हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सब्जी वाले से रंगदारी की मांग को लेकर यह वारदात हुई है. गोली चलाने वालों का लम्बा अपराधिक इतिहास है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों घायलों से पूछताछ की जायेगी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल्लू और वसी दो गुट हैं. दोनों के बीच कई बार संघर्ष हो चुका है.
ये भी पढ़ें-'अनियमितता के आरोप में 5 पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द होगी कार्रवाई'
कल्लू गुट ने वसी के एक भाई की हत्या भी कर दिया है. गुरूवार की दोपहर कल्लू नहर पर सब्जी बेचने वाले को रंगदारी के लिए मार पीट कर रहा था और वर्चस्व कायम करने के लिए गोली चला रहा था. इसी बीच वसी जा रहा था. गोली बारी का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते-देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी. गोलीबारी की इस घटना में एक गोली शाहिद के बांह में लग गई. लोग शाहिद को लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ देर बाद एक शदाब नाम का युवक थाना पहुंचा और बताया कि उसके पांव में गोली लगी है. थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है. साथ ही पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है.