पटना: राजधानी पटना में एक दुकानदार के घर फायरिंग (Firing at Shopkeeper House in Patna) करने का मामला सामने आया है. दुकान से हटाने के कुछ दिनों बाद नाराज स्टाफ ने दुकानदार के घर पर चढ़कर गोलीबारी कर दी. पूरा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर रोड नंबर-4 की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-RJD के ऑफर पर JDU का THANKS, खरमास बाद खेला होबे? उपेन्द्र कुशवाहा ने ये कहा
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि गोलीबारी का मामला उनके भी संज्ञान में आया है. बुधवार की रात 10 बजे उन्हें भी यह सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार के घर पर कुछ लोग पहुंचे थे और घर के आगे हवाई फायरिंग कर चलते बने हैं.
'अमित के घर पर पहुंच अपने दोस्तों के साथ दुकान का पूर्व स्टाफ रवि ने गोली चलाई है कि नहीं इस मामले की पुष्टि की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछने पर उन लोगों ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.'- अम्बरीश राहुल, सिटी एसपी
दरअसल, हड़ताली मोड़ के पास अमित कुमार की फोटोकॉपी की दुकान है. अमित ने कुछ दिनों पहले अपने दुकान से रवि नाम के एक स्टाफ को हटाया था. रवि को दुकान से हटाने पर उसने अमित को धमकी दी थी. की, उसको उसे इस दुकान से हटाने का अंजाम भुगतना होगा.
इसी कड़ी में बुधवार की रात रवि अपने अन्य साथियों के साथ अमित के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. जब इस घटना को देख आसपास के लोग और अमित के घर के लोग इकट्ठे हुए तो. मौके पर मौजूद दुकान के पूर्व स्टाफ रवि अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग कर वहां से भाग निकला. पीड़ित दुकादार अमित ने बताया कि इस घटना के बाद वह और उसका पूरा परिवार दहशत में है.