बिहार

bihar

ETV Bharat / city

LIVE VIDEO: जमीन कब्जा करने गए उपद्रवियों ने की फायरिंग और बमबारी, चार लोग जख्मी - etv bharat bihar

वैशाली में जमीन कब्जा करने के लिए उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग की और बमबारी भी की. इसका दो लाइव वीडियो वायरल भी हुआ है. जिसमें लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Nov 7, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 5:29 PM IST

वैशालीः बिहार में वैशाली (Vaishali) जिले के बिदुपुर प्रखंड में उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग की और बमबारी (Bombing in Vaishali) भी की. सभी लोग जबरन जमीन कब्जा करने पहुंचे थे. इस घटना का दो लाइव वीडियो वायरल भी हुआ है. वीडियो में लोगों के भगदड़ को देखा जा सकता है. इसमें गोली चलने की आवाज भी आ रही है. घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हैं. महिला के हाथ में गोली लगी है. एक पुरुष बम के छर्रे से जख्मी हुआ है. दोनों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

बताया गया कि एक जमीन जिस पर निजी स्कूल बना हुआ था, उसपर कब्जा करने हथियार से लैस दो दर्जन से ज्यादा संख्या में उपद्रवी मौके पर पहुंचे थे. उपद्रवियों ने स्कूल के गेट को तोड़ दिया और वे अंदर घुस गए. जिसका विरोध करने पर उपद्रवियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. साथ ही बम भी फोड़े गए हैं. इस घटना में लाल परी देवी को गोली लगी है. साथ ही उनके पति श्याम सुंदर बम के छर्रे से जख्मी हो गए हैं.

देखें वीडियो

दोनों को आनन-फानन में उनके पुत्र मुन्ना कुमार के द्वारा इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि कई लोग चोट लगने से जख्मी होकर स्थानीय निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना को देखकर उपद्रवी वहां से फरार हो गए. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि वे लोग गोली लगने से जख्मी हुए हैं. वहीं कुछ लोगों को चोट लगी है.

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की एक टीम को लगाया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष से अंजू देवी ने बताया कि फर्जी तरीके से उनकी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा एक दबंग को बेच दिया गया है. जिसके बाद दबंग अपने गुर्गों के साथ जमीन कब्जा करने पहुंचा था. इसी क्रम में कई राउंड फायरिंग के साथ बम फोड़े गए. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर: छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 5 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Nov 7, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details