बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग - पटना ताजा खबर

मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में आग लगने से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में आग लगी है.

मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग
मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग

By

Published : Jan 20, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:43 PM IST

पटना:राजधानी के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है. जिसकी चपेट में दो दुकानें आ गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दमकल कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स में लगी आग:मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स के केसली ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं. जिसमें फोटो स्टूडियो भी शामिल है. इससे पहले भी प्रदेश में दुकान में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. जिसमें लोगों को काफी नुकसाम भी हुआ है.

घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम :सूचना के अनुसार फोटो स्टूडियो और राज ट्रेवल आग की चपेट में आई है. वहीं घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. इस मामले की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. कोतवाली थाने की पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहले उन दुकानों के शटर को काटकर आग बुझाने का हर संभव प्रयास शुरू किया.

विधायक ने घटनास्थल का लिया जायजा:विधायक नितिन नवीन ने भी मौर्या लोक पहुंचकर आग लगी का जायजा लिया. हालांकि इस आग की लपटें में कई दुकानें आ गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details