बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में मोटरसाइकिल शोरूम के वर्कशॉप में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा - पटना न्यूज

दानापुर के छितनावां में बीती रात एक मोटरसाइकिल शोरूम के वर्कशॉप में अचानक आग (Fire in Danapur) लग गई. दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जतायी जा रही है कि इस अगलगी में 3-4 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

Fire in Danapur
Fire in Danapur

By

Published : Jan 14, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 11:31 AM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे दानापुर के छितनावां में स्थित मोटरसाइकिल के शोरूम के वर्कशॉप बीती रात अचानक आग (Fire in Danapur motorcycle showroom) लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इसके बाद दमकल को सूचना दी गयी. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.

ये भी पढ़ें:बिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये

काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन के सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली की छितनवां एनएच-30 पर स्थित मोटरसाइकिल शोरूम के वर्कशॉप में भयंकर आग लगी है. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं आग पर काबू पाया. आशंका जतायी जा रही है कि लगभग तीन-चार लाख की की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना के खगौल में बाइक सवार बदमाश एक शख्स से 2 लाख रुपये छीनकर हुए फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 14, 2022, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details