पटना:राजधानी पटना में बिजली पैनल ट्रांसफार्मर में आग लग गई (Fire Broke out in Transformer in Patna). आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: दिल्ली और यूपी के 2 शराब तस्करों को उम्र कैद की सजा
मिली जानकारी के अनुसार,दानापुर बेलीरोड स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के नजदीक बिजली पैनल ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने से खलबली मच गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सपल नहीं हो पाये. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी.
ये भी पढ़ें-चिराग पासवान का फैसला- अकेले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी LJP रामविलास
घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दानापुर फायर स्टेशन को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही दानापुर फायर स्टेशन स्टेशन के अधिकारी इंद्रजीत कुमार अपने दल बल के साथ तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर ऑफिसर ने तेजी से काम करते हुए आग पर काबू पा लिया.
'ट्रांसफार्मर के बिजली पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है.'- इंद्रजीत कुमार, दानापुर फायर ऑफिसर
ये भी पढ़ें-BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे
ये भी पढ़ें-विवाद सुलझाने गये पंच की छपरा में पीट-पीटकर हत्या
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP