पटना:राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली इलाके में अचानक एक पोल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बेहद विकराल रूप धारण कर लिया. पोल के नीचे लगी कई गाड़ियां आग की जद में आ गई. काफी मशक्कत से दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
पटना: मछुआ टोली इलाके के ट्रांसफार्मर के पोल में लगी आग, कई गाड़ियां खाक
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली चौराहे पर सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर के पोल में आग लग गई. ट्रांसफार्मर में लगी आग में आस-पास के कई सामान जलकर खाक हो गए.
ट्रांसफार्मर के पोल में लगी आग
यह पूरी घटना पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली चौराहे की है. सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर के पोल में आग लग गई. ट्रांसफार्मर में लगी आग से आस-पास के कई सामान जलकर खाक हो गए. पुल के नीचे खड़ी 1 स्कूटी, 1 बाइक और 1 चार पहिया वाहन धू-धू कर जलने लगे. अगलगी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल कायम हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अगलगी देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और खुद भी आग पर काबू पाने में जुट गए. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.