पटना:राजधानी पटना में पटाखेकी चिंगारी से कबाड़ी के गोदम में आग लग (Fire Broke out in Junkyard) गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मुजफ्फरपुर में पटाखे से लगी आग.. दर्जनों घर और बस जलकर हुई राख
दरअसल,बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास बीती रात पटाखे की चिंगारी से कबाड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने से लोगों मे हड़कम मच गया. चारों ओर आग की लपटे इस कदर घेर लिया कि लोग कॉलोनी और अपार्टमेंट से बाहर जान बचाकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-भक्ति में डूबे पीएम मोदी : बाबा केदार का रुद्राभिषेक, शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ; कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें-सवा लाख दीयों से जगमगाया सोनपुर, पुल घाट से नारायणी घाट तक दिखा भव्य नजारा