पटना: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर आग लग गईहै. आग लगने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग पर काबू पाया गया है. फायर बिग्रेड कर्मी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि हवा के कारण चिंगारी तेज हो गया और आग लग गई जिसको काबू पाया गया है. बताया जा रहा है कि विश्वशरैया भवन के छठे फ्लोर पर आग लगी थी. आग लगने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि कुछ दिव पहले राजधानी पटना केविश्वेश्वरैया भवन (Fire at Visvesvaraya Bhavan) में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई थी. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई थी. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया था. 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो पटना पुलिस पर भड़कीं डीजी फायर शोभा अहोतकर
विश्वेश्वरैया भवन में 8 घंटे तक लगी थी आग:गौरतलब है कि राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में 8 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (Fire In Visvesvaraya Bhawan Controlled After 8 hours) पाया गया था. आग पर काबू पाने की कोशिश के बीच कई कई बार आग की लपटें तेज होती रही थी. वहीं देर शाम सीएम नीतीश कुमार स्वयं विश्वेश्वरैया भवन में आग की स्थिति का जायजा (CM Nitish Kumar Visited Visvesvaraya Bhawan Fire Spot) लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे. मौके पर सीएम ने अचरज व्यक्त किया था कि इतने लंबे समय तक सरकारी भवन में आग केसै लगी रह सकती है. वहीं, अब दूसरी बार पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.