पटना:राजधानी पटना मेंसम्पतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Sampatchak PHC) मे शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई. आग लगते देख पीएचसीकर्मीयों (PHC Employee) और भर्ती मरीजों मे अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग जान बचाने के लिये सुरक्षित स्थान पर चले गये. अग्निशमन सेवा दल (Fire Service Team) को तुरंत सूचित कर मौके पर बुलाया. खबर मिलते ही घटनास्थल पर फायरबिग्रेड कर्मी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाये.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज से होगा नामांकन, प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम
फिलहाल इस आगलगी में जरूरत के कागजात और दवा की क्षति हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आगलगी से कार्यालय में रखे कागजात के साथ-साथ टीकारण दवा भी बर्बाद हो गए.
'आईएलआर कमरा (फ्रीजर कमरा) में जोर-जोर से आवाज होने लगी. आवाज सुनकर सभी लोग दौड़कर देखा तो आग लगी थी. कर्मियों ने सबसे पहले पावर सप्लाई को बन्द किया और अग्निशमन सेवा दल को त्वरित सूचित किया. फिलहाल इस आगलगी में जरूरत के कागजात और दवा की क्षति हुई है जिसकी जांच की जा रही है.': लक्ष्मण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी दहशत में देखे गए. हालांकि आग क्यों लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
ये भी पढ़ें-67वीं BPSC परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिए किस दिन शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
ये भी पढ़ें-बिहार : अनोखे फैसले के चलते हुए पावरलेस हुए जज साहब