पटना: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन अपनी फिल्म 'सुपर थर्टी' के प्रमोशन के लिए मंगलवार को पटना पहुंचे. उनके साथ गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके भाई भी मौजूद रहे. इस दौरान ऋतिक ने आनंद के साथ जमकर मस्ती की. कार्यक्रम में सुपर थर्टी स्टार ने आनंद को अपनी पहली फिल्म के मशहूर गाने 'एक पल का जीना' के स्टेप्स में डांस भी करवाया.
लगता है कि मैं पिछले जन्म में बिहारी ही था- ऋतिक
ऋतिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लगता है कि मैं पिछले जन्म में बिहारी ही था, इसलिए बिहारी कल्चर मेरी रग-रग में बसा है. पटना आकर मैं खुश हूं, मुझे बिहार से बहुत प्यार है. ऋतिक ने पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया. अभिनेता ने कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. उनका किरदार निभाकर मुझे बहुत अच्छा लगा.