पटनाःअभिनेत्रीनेहा शर्मा (Neha Sharma) इन दिनों सुर्खिंयों में हैं. इसका कारण इनकी संपत्ति है. आज के समय में नेहा शर्मा का नेट वर्थ (Neha Sharma Net Worth) 3 Million यानि 22 करोड़ है. caknowledge.com वेबसाइट के अनुसार इनकी सालाना आय 3 Crore से अधिक है. इसके अलावा नेहा की Illegal Season2 बूट पर 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स सोशल साइट्स पर हैं. इन पर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज अपडेट करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- अभिनेत्री नेहा शर्मा ने पिता के लिए किया प्रचार, सुशांत केस पर बोलीं- बॉलीवुड में नहीं है भेदभाव
Illegal Season2 में नेहा शर्मा के साथ पीयूष मिश्रा, अक्षय ऑबराय, तनूजा विरमानी और पारूल गुलाटी सहित कई कलाकार हैं. इसका टेलर जारी हो चुका है. Illegal Season2 मुख्य रूप से क्लास रूम ड्रामा का दूसरा भाग है. इसमें नेहा शर्मा एक आदर्शवादी वकील निहारिका सिंह की भूमिका में हैं. इसमें नेहा हाई प्रोफाइल केसों को हल करती हैं. इस दौरान निहारिका सिंह की निजी जिंदगी में कई जटिलताएं भी नजर आती हैं. 21 नवंबर 1987 को जन्म लेने वाली नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं. इससे पहले नेहा फिल्म आफत-ए-इश्क सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी है.