बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Crime In Patna : पटना में पोजीशन को लेकर संघर्ष, महिला को धारदार हथियार से काटा - ETV Hindi News

राजधानी पटना में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर (Fight Between Two Group In Patna) मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान भुट्टा बेचने वाली बुजुर्ग महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Mar 31, 2022, 7:32 AM IST

पटना:राजधानी पटना में बुधवार रात हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के (Crime In Patna) आईजीआईएमएस के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर विवाद खूनी रंजिश में तब्दील हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की फुटपाथ पर ही दुकान लगाने वाले मीट दुकानदार ने धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला के सिर पर वार कर दिया. जिसे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिला को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया. हालांकि, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया. पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बच्चों के विवाद में झड़प, मारपीट और रोड़ेबाजी में कई घायल

पटना में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर मारपीट:दरअसल, पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के पासी गली की रहने वाली 65 वर्षीय प्रमिला देवी अपने घर के पास आइजीआइएमएस अस्पताल के सामने फुटपाथ पर भुट्टा बेचने का काम करती हैं. वहीं, बुधवार को दुकान लगाने की जगह के विवाद को लेकर प्रमिला देवी पर उनके दुकान के पीछे मीट बेचने वाले युवक ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. जिसमें प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमिला देवी का कोई नहीं है वो अपने नाती के सहारे फुटपाथ पर दुकान चलाती हैं.

IGIMS के पास लगाया सड़क जाम:वहीं, इस घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने हमला करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर IGIMS के सामने की सड़क के दोनों फर्लांग को जामकर आगजनी प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व दो थानों के पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए असामाजिक तत्वों को वहां से खदेड़ा. देर रात इलाके में शांति व्यवस्था को कायम किया गया.
ये भी पढ़ें-Vaishali Crime News : भरी पंचायत में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल


SSP बोले- मीट दुकानदार ने महिला पर किया हमला:घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि, घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला को आईजीआईएमएस में भर्ती करा दिया गया. सड़क पर दुकान लगाने के पोजीशन को लेकर विवाद हुआ था. घायल महिला के बगल में मीट की दुकान चलाने वाले दुकानदार समेत इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर इलाके के दोनों पक्षों के वरीय और गणमान्य लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक किया जाएगा. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पटना पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details