पटना: पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के सदावेह दोरवा पंचायत की महिला मुखिया सुशीला देवी ने कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अच्छी पहल की है. महिला मुखिया ने अपने समाजसेवी पति सुनील शर्मा की सहयोग से पंचायत के प्रत्येक घर सहित गली नली को भी सेनेटाइज करवाया. महिला मुखिया ने 1% सोडियम हापोक्लोराइड के सॉलयूशन से सेनेटाइज करवाया ताकी पंचायत के लोग कोरोना जैसे महामारी से सुरक्षित रहे.
महिला मुखिया ने अपने समाजसेवी पति की मदद से पंचायत को करवाया सेनेटाइज - Sodium hapochloride
पालीगंज डीएसी मनोज कुमार पांडेय ने महिला मुखिया और मुखिया पति को धन्यवाद दिया. समाजसेवी मुखिया पति सुनील शर्मा ने बताया कि इंटरनेट पर जानकारी जुटाई कि 1% सोडियम हापोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सेनेटाइज करवाने से इस खतरनाक वायरस से बचाव किया जा सकता है.
पंचायत समेत प्रखंड कार्यालय और थाना परिसर को किया गयासेनेटाइज
इतना ही नहीं मुखिया ने बताया की सरकार के निर्देश के बाद प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों ने काम शुरु कर दिया है. उन्हें भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखने के लिए प्रखंड कार्यालय और थाना परिसर को भी सेनेटाइज करवाया गया है. उन्होंने बताया की प्रखंड क्षेत्र में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स लगातार अपने और अपने परिवार की जिंदगी दांव पर लगा कर रात दिन लगे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए वहां भी सेनेटाइज करवाया गया है.
डीएसी मनोज कुमार पांडेय ने दिया धन्यवाद
समाजसेवी मुखिया पति सुनील शर्मा ने बताया की कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर मे रहकर या सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ रसायनिक छिड़काव करना भी जरूरी है. इंटरनेट पर जानकारी जुटाई कि 1% सोडियम हापोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सेनेटाइज करवाने से इस खतरनाक वायरस से बचाव किया जा सकता है. ये रसायन बिहार में नहीं मिलने के कारण इसे हिमाचल प्रदेश के बालाजी सेल्स साईं रोड बध्धी से ट्रांसपोर्ट के जरिए पटना मंगावाया गया. उसके बाद ये यहां तक पहुंचा है. उनकी इस पहल पर पालीगंज डीएसी मनोज कुमार पांडेय ने महिला मुखिया और मुखिया पति को धन्यवाद दिया.