पटना:प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमणके चौथे लहर की आशंका (Fear of Fourth Wave of Corona Infection in Bihar) बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के 7 राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में 29 जिले ऐसे हैं जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक हो गया है. हालांकि बिहार में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. और अब बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराने के साथ-साथ उनकी ट्रैकिंग करने की भी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में कमी, तीसरी लहर के बाद निश्चिंत हो गए हैं लोग
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार:प्रदेश में लग्न का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शादी-विवाह में शामिल होने के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इसके अलावा रमजान का महीना चल रहा है और ईद के समय बाहर से आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी. ऐसे में कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगो के कारण बिहार में संक्रमण के मामले अधिक ना बढ़ जाए, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना टेस्टिंग की संख्या अधिक बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा देश के प्रभावित सात राज्यों से आने वाले लोगों के रेंडम टेस्टिंग के भी आदेश दिए गए हैं.